Posts

रोहतक में दीप प्रोडक्शन द्वारा नार्थ इंडियाज गाॅट टैलेंट आडिशन

Image
  रोहतक के JP International School में दीप प्रोडक्शन द्वारा नार्थ इंडियाज गाॅट टैलेंट का  बड़ा ओडिशन करवाया गया।  जिसमें पूरे हरियाणा के अलग अलग हिस्सो से पार्टीसीपेंटस ने अपना हुनर आजमाया। और बेहद लाजवाब प्रस्तूती दी।।  जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, माॅडलिंग एवं काॅमेडि में सभी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।  यह सारा आयोजन दीप प्रोडक्शन के  डायरेक्टर दीप सिंह चौधरी और उनकी  प्रेरणा दायक टीम द्वारा आयोजित करवाया गया। prince National Anchor  DR'Nidhi Verma C'E'O'N'E'C'Deep Production Sahil online Operater Pravez visitor opeter of Cities  Praveen chaudhary  Show Inspector  Mr'Rajesh  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  Co Holder Show  जिसमें जजिस के तौर पर रोहतक से संगीत की प्रोफेसर श्रीमती गीता पाठक  रही, एक्टिंग जज़ विनोद दुग्गल , माॅडलिंग जज़ अजीत जांगडा एवं डांस जज़ मास्टर निकेतन रहें।  जिसमें फिनाले जज़ *बाॅलीवुड के काॅरेयोग्राफर एंड डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा ।*  जिसमें मुख्य अतिथि *श्री देवेंद्र सैनी जी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता, उद्योगपति )* रहें।  जिन्होंने 2

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा मनाया गया 28 मई 2021 विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस*

Image
  विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष  28 मई को आयोजित किया जाता है। जन मानव उत्थान समिति द्वारा एक विशेष अभियान विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यह दिवस एक वैश्विक मंच है, जो कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संगठन व निजी क्षेत्र, मीडिया और हर व्यक्ति को एक साथ लाता है। एमएच दिवस की शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। इसी वर्ष भी  जन मानव उत्थान समिति यह दिवस मना रहा है * संस्था का उद्देश्य * एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है। * संस्था का अभियान * मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य  रुदीवादी समाज का मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमें बेहतर
Image
  मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 34 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव में दुर्गा अष्टमी की रात्रि में अपार भक्तों की संख्या में माँ के दर्शन के उपरांत पंडाल मैं बैठकर माता के संकीर्तन में संयोजक महंत संदीपन शर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मां भगवती के जागरण में भजनों का आनंद लिया माँ के भजनों पर भक्तों ने झूम कर नाचे माता के भजनों का गुणगान हरि सिंह हरि, संतोष साधिका,अनामिका शर्मा एवं मोनू कैलाश ने मां के भजनों से सभी भक्त जनो का मन मोह लिया ! इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक वासुदेवा, महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, पार्षद अर्चना सिंह ,प्रमोद रहेजा,तिलक राज अरोड़ा,अनुराग शर्मा ,के के गुप्ता,मनीष शर्मा,सौरभ जायसवाल,मनीष गिरी,सुखपाल यादव,एडवोकेट घनश्याम सेंगर,ओ पी छाबड़िया,शम्मी खुराना,विनोद कोहली, कुणाल शर्मा आशीष खुराना,विनय लोहिया, दिनेश शर्मा,अनुज गर्ग,विनय बंसल,नरेश धींगरा ,विकास नरूला,रविंद्र काका,नरेन्द्र पाल सिंह,राजीव शर्मा,विकास गुप्ता,अमित चौधरी,हरीश कुमार,रमन मे
Image
मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 34 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव में 7वें नवरात्र की रात्रि में सभी ने पंडाल मैं बैठकर माता के संकीर्तन में संयोजक महंत संदीपन शर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मां भगवती के जागरण में भजनों का आनंद लिया माता के भजनों का गुणगान बुलंदशहर से आए लवीन गुप्ता,गुरुग्राम से आए रेखा देवा एवं सुरेन्द्र मोंटी ने मां के भजनों से सभी भक्त जनों नाच गाकर माँ के गुणगान में भाग लिया! इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक वासुदेवा, महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, पार्षद अर्चना सिंह ,प्रमोद रहेजा,तिलक राज अरोड़ा,अनुराग शर्मा ,के के गुप्ता,मनीष शर्मा,एडवोकेट घनश्याम सेंगर,ओ पी छाबड़िया,मनोज अरोड़ा, शम्मी खुराना,विनोद कोहली, कुणाल शर्मा आशीष खुराना,विनय लोहिया, दिनेश शर्मा,पंकज गुप्ता,अनुज गर्ग,विनय बंसल,नरेश धींगरा ,विकास नरूला,रविंद्र काका,राजीव शर्मा,विकास गुप्ता,अमित चौधरी,हरीश कुमार,नितिन, हरि मेहता, दिनेश कुमार,हरि किशन ,विशाल ,अनिल सतीजा ,अजित सोनी,राज वासुदेव

दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा 34 वां संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव

Image
  मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 34 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव में माँ के नवरात्रों का संकीर्तन संयोजक महंत संदीपन शर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मां भगवती के जागरण में भजनों का आनंद लिया माता के भजनों का गुणगान दिल्ली से आए महंत सुरेश मल्होत्रा एवं हरीश पूजानी, मोहित अग्रवाल ने मां के भजनों से सभी भक्त जनों झूम उठे इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक वासुदेवा, महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी ,तिलक राज अरोड़ा,अनुराग शर्मा ,मनोज अरोड़ा, शम्मी खुराना,विनोद कोहली, विनय लोहिया, दिनेश शर्मा,विनय बंसल,नरेश धींगरा,विकास नरूला,रविंद्र काका,मनीष शर्मा, राजीव शर्मा,अमित चौधरी,नितिन, हरि मेहता, दिनेश ,हरि किशन ,विशाल ,अनिल सतीजा ,अजित सोनी,राज वासुदेवा ,अर्चना शर्मा ,संजना सतीजा ,मीना सोनी, अमन,शिवम, राजीव शर्मा, गीता लोहिया,पलक,भानवी शर्मा ,सिमरन,चंद्रकांतम शर्मा,सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे!

दीप प्रोडक्शन एन ई सी इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
  दीप प्रोडक्शन एन ई सी इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती रेमो डिसूजा निर्णायक मंडल में शामिल होंगे बॉलीवुड के कलाकार जानी मानी हस्ती मिस्टर हरियाणा के खिताब से नवाजे जा चुके तथा पूरे हरियाणा में युवा ओं के दिलों पर राज करने वाले कुलदीप चौधरी और Dr,निधि वर्मा जिला Ghaziabad फेमिसट  रोयल ईवेट organizer fashion Fame Star कि जल्दी वह अपने शो नॉर्थ इंडिया गोट टैलेंट शो जिसमें हर तरह की टैलेंट को प्राथमिकता दी गई है डांस फैशन शो एक्शन म्यूजिक आदि से संबंधित कार्यक्रम करने जा रहे हैं  उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पहले उनका यह कार्यक्रम कोरोनावायरस के चलते हैं स्थगित करना पड़ा था परंतु अब उसका ऑडिशन फिर से उत्तर भारत के सभी राज्यों में किया जाएगा जिसमें सभी शहरों से लोग अपनी प्रतिभा को चमका सकते हैं इस शो में निर्णायक के रूप में बॉलीवुड से फैशन जगत की मशहूर हस्तियां विशेष रूप से रेमो डिसूजा तथा अन्य शामिल होंगे और जल्दी ही पूरे उत्तर प्रदेश में प्रतिभा की खोज करके उनको निकाला जाएगा

कोविड-19 के वॉरियर्स के रूप में जिम्स ग्रेटर नोएडा मैनेजमेंट की तरफ से एनसीआर के 38 स्कूलस की प्रधानाचार्याओं को सम्मानित किया गया।

Image
  इस अवसर पर जगन्नाथ मैनेजमेंट के चेयरमैन अमित गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्याओं का स्वागत किया। चेयरमैन अमित गुप्ता ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं  अध्यापिका सब मानवता की एक प्रतिमूर्ति हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपने आप को समर्पित करते हुए बच्चों की पढ़ाई को बिना अपनी परवाह किए हुए हर परिस्थिति में उन्हें पढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार उपस्थित रहे। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कोविड-19 का समय सबके लिए बहुत ही मुश्किल समय था और धीरे-धीरे सभी चीजों में सुधार होता चला जाएगा एजुकेशन को भी हमें धीरे-धीरे ही सुधार की राह पर लाना है और फीस वृद्धि में भी कोई तनाव अब नहीं उत्पन्न होगा। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि प्रिंसिपल्स फ्रंटलाइन वर्कर्स है जो कोविड-19 में बहुत ही एफर्ट्स के साथ पूरे स्कूल को मैनेज करती हैं और बच्चों का और अध्यापकों का उत्साह बढ़ाती है। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जिम्स समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमित गुप्ता व जिम्स ग्रेटर